हिसार : फार्मेसी विभाग में विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन
विशेषज्ञों ने फार्मेसी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान व विकास बारे की चर्चा
हिसार, 27 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के उप पुस्तकालयध्यक्ष डॉ. नरेंद्र चौहान ने शोध पेपर्स व उनकी गुणवत्ता बारे विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को इंपेक्ट फेक्टर, इंडेक्स वैल्यू, क्यू वैल्यू से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को काफी सॉफ्टवेयर के प्रयोग भी बताएं जैसे कि शेरपा, रोमियो डौज।
इस अवसर पर एमफार्मा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. नरेन्द्र चौहान ने फार्मेसी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान और विकास के बारे में चर्चा की। फार्मेसी विभाग के नवनियुक्त विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा ने डॉ. चौहान का स्वागत किया और उनके योगदान की प्रशंसा की।
इस लेक्चर का उद्देश्य विद्यार्थियों को फार्मेसी के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान और अनुसंधान से अवगत कराना था। फाार्मेसी विभाग द्वारा इस तरह के विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सेतु बनाना है। इस मौके पर डॉ चौहान ने सभी स्नातकोत्तर व पीएचडी के छात्र-छात्राओं से डिस्कशन की। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं का निवारण किया और विभागाध्यक्ष से अनुरोध किया कि डॉ. चौहान का इस विषय से जुड़ी अन्य टॉपिक्स पर भी लेक्चर करवाया जाए। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक भी सेमिनार हाल में उपस्थित रहे और लेक्चर का लाभ उठाया। इस उपरांत डॉ. मनोज मैडल ने डॉ. चौहान का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।