हिसार : दिव्यांग केंद्र ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
दिव्यांग केंद्र ने सेवा भारती बाल वाटिका में लगाया फ्री मेडिकल कैंप, 104 ने उठाया लाभ
हिसार, 28 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक व स्वास्थ्य सरोकारों से जुड़े दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा बस स्टेंड के पास स्थित ऋषि नगर की सेवा भारती बाल वाटिका में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में सेवा भारती से जुड़े विद्यार्थियों व ऋषि नगर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के 104 लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान यथासंभव दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई।
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र की ओर से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत सेवा भारती विद्यालयों के विद्यार्थियों की निशुल्क जांच करके उन्हें उचित परामर्श व यथासंभव निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सेवा भारती बाल वाटिका में बुधवार को फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में दिव्यांग केंद्र के अनुभवी व प्रशिक्षित चिकित्सकों ने आंख, दांत व सामान्य रोग की जांच करके उचित परामर्श दिया। नेत्र जांच के दौरान जिन लोगों की आंखों में सफेद मोतियाबिंद की शिकायत मिली उनकी आंखों का ऑपरेशन दिव्यांग केंद्र द्वारा निशुल्क किया जाएगा।
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुच्छल, सचिव एडवोकेट राजेश जैन व प्रोजेक्ट हेड रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि सेवा भारती विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे फ्री मेडिकल कैंप अभियान के तहत तीन सितंबर को सत्य नगर के सेवा भारती मिडिल स्कूल में फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर अभियान अन्य विद्यालयों में भी जारी रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।