सोनीपत: ड्रेन नंबर 6 का किनारा तोड़ा गंदा पानी कालाेनियों में भरा

सोनीपत: ड्रेन नंबर 6 का किनारा तोड़ा गंदा पानी कालाेनियों में भरा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ड्रेन नंबर 6 का किनारा तोड़ा गंदा पानी कालाेनियों में भरा


सोनीपत: ड्रेन नंबर 6 का किनारा तोड़ा गंदा पानी कालाेनियों में भरा


-भाजपा नेता, पुलिस, प्रशासन मौके पर पहुंचे

-नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने अधिकारियों को गंदे पानी की निकासी के आदेश दिए

-पम्प सेट मंगाकर पानी निकालने तक अधिकारी मौके पर ही रहें

सोनीपत, 8 मई (हि.स.)। शरारती तत्वों द्वारा कामी रोड स्थित गौशाला के पीछे ड्रेन नंबर-6 का किनारा तोड़ दिया। बुधवार को ऋषि कॉलोनी एवं आसपास की कॉलोनियों के साथ-साथ खेत जलमग्न हो गए। लोगों का घरों से आने जाने का रास्ता बंद हो गया, नागरिकों ने ड्रेन का कट रोकने एवं पानी की निकासी करवाने की मांग की।

सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार भाजपा नेता राजीव जैन, वार्ड पार्षद हरी सैनी एवं भाजपा नेता योगेश पाल अरोड़ा के साथ पंहुचे और निगम अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को फोन करके बुलाया। राजीव जैन ने कॉलोनी वासियों के साथ हालात देखे और कट बंद करवाने का काम शुरू करवाया। ड्रेन का कट बंद होने के बाद घरों के बाहर खड़े पानी की निकासी का भी इंतजाम किया जायेगा।

कॉलोनी वासियों ने बताया कि ड्रेन नंबर छह को ढकने के कार्य में हो रही देरी के चलते कॉलोनी वासियों का जीवन दुभर हो गया है। कभी भी ड्रेन ओवरफ्लो होकर पानी कॉलोनी में घुस जाता है। कॉलोनी वासियों ने नाले का निर्माण कार्य जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

दूसरी तरफ नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने अधिकारियों के साथ जलभराव स्थल का दौरा किया और जल्द ही ज्यादा से ज्यादा पम्प सेट मंगाकर पानी निकालने के निर्देश दिए। आयुक्त ने पानी की निकासी का इंतजाम होने तक अधिकारियों को मौके पर ही रहने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story