शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक डा. यशपाल पहुंचे गुरुग्राम

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक डा. यशपाल पहुंचे गुरुग्राम
WhatsApp Channel Join Now
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक डा. यशपाल पहुंचे गुरुग्राम


-नगर निगम गुरुग्राम के शहर में पुराने कार्यालय का किया निरीक्षण

गुरुग्राम, 22 दिसंबर (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक डा. यशपाल शुक्रवार को गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम के सिविल अस्पताल के सामने स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

डा. यशपाल ने पुराने कार्यालय में स्थित टैक्स ब्रांच, नागरिक सुविधा केन्द्र सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए वहां पर कार्यरत कर्मचारियों से वार्तालाप करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वे नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाएं प्राथमिकता व तत्परता से उपलब्ध करवाएं। किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि बेवजह नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित जितनी भी शिकायतें प्राप्त होती हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने इस कार्य के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी या अधिकारी फाईलों या डाक को ज्यादा समय तक लंबित रखते हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जो बेहतर कार्य कर रहे हैं, उनको सम्मानित किया जाए। इस मौके पर नगर निगम गुुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिशनर सुमित कुमार, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, विजय यादव व संजीव सिंगला सहित सभी जोनल टैक्सेशन अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story