फतेहाबाद:सेना के वाहन से डीजल चोरी करने से रोका तो की मारपीट
होटल मालिक ने भी रोडवेज कर्मचारी पर मारपीट व तोडफ़ोड़ का दर्ज करवाया केस
फतेहाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। सेना के ट्रक से डीजल चोरी का विरोध करने पर रोडवेज कर्मचारी से होटल के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार की रात मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बारे में रोडवेज कर्मचारी ने सदर फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दी है। सबूत के तौर पर उसने सेना के वाहन से डीजल चोरी होने का वीडियो भी पुलिस को दिखाया है।
इस मामले में पुलिस ने भाईजी होटल के स्टाफ के खिलाफ चोरी व मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रोडवेज कर्मचारी कृष्ण कुमार ने कहा है कि वह ट्रेनिंग स्कूल भूना में कार्यरत है। गत दिवस वह भूना से फतेहाबाद-अग्रोहा रूट पर था। जैसे ही वह बड़ोपल एरिया में भाईजी होटल के पास से निकलने लगा तो उसने देखा कि होटल पर फौज का वाहन खड़ा था और उस वाहन में से कुछ लोग डीजल चोरी कर रहे थे। इस पर उसने इसका वीडियो बनाया।
फौज के वाहन से डीजल चोरी करने का जब उसने विरोध किया तो होटल के स्टाफ ने उस पर हमला कर दिया। इस पर उसने उसके साथ ट्रेनिंग करने वाले लडक़ों को आवाज मारी और लडक़ों ने आकर उसे छुड़वाया। होटल कर्मचारियों ने कहा कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, वह हर महीने पुलिस को 35 हजार रुपये मंथली देते हैं। बाद में फोन करके होटल वाले अन्य लडक़ों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद वह बड़ोपल पुलिस चौकी में आया और डायल 112 पर भी पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने होटल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर होटल के सुभाष चन्द्र की शिकायत पर भी पुलिस ने रोडवेज कर्मचारी कृष्ण लाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुभाष का कहना है कि कृष्ण लाल व उसके साथ ट्रेनिंग करने वाले अन्य काफी युवक होटल पर चाय पीने के लिए रूके। इन लोगों ने होटल पर काम करने वाले लडक़ों के साथ मारपीट व तोडफ़ोड़ की है। विरोध करने पर उन्होंने होटल मालिक के साथ भी मारपीट की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।