झज्जर: रात को हीटर लगाकर सोया चौकीदार सुबह मिला मृत

झज्जर: रात को हीटर लगाकर सोया चौकीदार सुबह मिला मृत
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: रात को हीटर लगाकर सोया चौकीदार सुबह मिला मृत


झज्जर, 18 जनवरी (हि.स.)। महराणा गांव के जलघर परिसर में अपने कमरे में ठंड से बचने के लिए हीटर लगाकर सोए चौकीदार की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पाया गया कि हीटर की गर्मी से पास ही रखे एक बिस्तर में आग गई और इसके धुएं में दम घुटने के कारण इस व्यक्ति की जान चली गई।

गांव छोछी निवासी करीब 52 वर्षीय रमेश कुमार कौशल विकास रोजगार योजना के तहत महराणा जलघर का चौकीदार था। वह बुधवार की रात को कमरे में रखे हीटर को जलाकर सो गया। हीटर चारपाई के पास रखा हुआ था और वहां बिस्तर भी रखे हुए थे। हीटर की तेज तपिश से बिस्तर में आग लग गई, जिससे कमरे में धुआं भर गया और दम घुटने से रमेश की मौत हो गई।

सुबह देर तक वह वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजन मौके पर पहुंचे। कमरे में रमेश मृत हालत में मिला। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक स्तर पर अनुमान लगाया गया कि रमेश की मौत दम घुटने से हुई है। मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story