फरीदाबाद: अयोध्या से नहीं मिला निमंत्रण, निराश है राम मंदिर से जुड़ा परिवार

फरीदाबाद: अयोध्या से नहीं मिला निमंत्रण, निराश है राम मंदिर से जुड़ा परिवार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: अयोध्या से नहीं मिला निमंत्रण, निराश है राम मंदिर से जुड़ा परिवार


पत्नी बोली, गवाही के लिए पति दिन-रात जुटाते थे तथ्य

फरीदाबाद, 6 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि का उद्घाटन है। देश में अलग ही उत्साह है, लेकिन सेक्टर-16 में रहने वाले स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के परिवार को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। यह परिवार उन्हीं राजेंद्र सिंह का है, जिन्होंने राम मंदिर मामले में हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में गवाही दी थी। राजेंद्र सिंह अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन परिजन निराश हैं। उन्हें अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लाला के कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है।

स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की पत्नी रंजीत कौर ने बताया कि राम मंदिर मामले में सुनवाई के लिए वर्षाें पहले लखनऊ में एक विशेष न्यायपीठ का गठन किया गया था। इसमें चले केस में उसके पति राजेंद्र सिंह अयोध्या में श्री राम मंदिर के पक्ष में खास गवाह थे। उनकी पत्नी ने बताया कि वह रात दिन गवाही के लिए अध्ययन के साथ-साथ तथ्य भी जुटाया करते थे। जब-जब गवाही के लिए उन्हें बुलाया जाता था तो वह लखनऊ कोर्ट जाया करते थे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा है, लेकिन अभी तक उन्हें निमंत्रण अयोध्या के कार्यक्रम में जाने के लिए नहीं मिला है। उन्हें उम्मीद भी है कि निमंत्रण उन्हें जरूर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story