हिसार: सांसद बृजेंद्र ने किया दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण
बोले, सर छोटूराम ने किसानों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए
हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि दीनबंधु सर छोटूराम ने किसानों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए। वर्तमान सरकार द्वारा भी किसानों के जीवन स्तर का ऊंचा उठाने तथा उनकी वार्षिक आमदनी में बढोतरी करने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लागू किया जा रहा है। वे सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के गांव रामायण में दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने गांव रामायण व देप्पल में ग्रामीणों की जन-समस्याएं भी सुनी। सांसद ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मेरा पानी-मेरी विरासत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, भावांतर भरपाई योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। सांसद ने बताया कि किसानों को अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवाना चाहिए ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने गांव रामायण एवं देप्पल में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि इनका समाधान निकट भविष्य में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने उपरांत कर दिया जाएगा।इस अवसर पर गठवाला मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत सिंह मलिक, सातवास के प्रधान बलवान सिंह मलिक, डॉक्टर कुक्की, नरेंद्र मलिक, बबलू खरड़, सुमित मलिक, सरपंच रामायण सहित आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वरशहीद हमारे देश का गौरव हैं
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।