हिसार: जिले के नागरिक अस्पताल में मिलेंगी गंभीर गुर्दा रोगियों के लिए फ्री डायलिसिस की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को पत्र जारी किया
हिसार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अब राज्य में रहने वाले सभी मरीजों जिनके गुर्दे या किडनी किन्हीं कारणों से खराब हो गई है, उन सभी मरीजों के लिए हरियाणा सरकार ने बिलकुल फ्री में डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को सभी सिविल सर्जनों को पत्र जारी कर दिया है।
जिला हिसार में भी एक डायलिसिस यूनिट जिला नागरिक अस्पताल में पीपीपी मोड पर चलाया जा रहा है। इसमे लगभग प्रतिदिन 15-20 मरीज अपना हिमोडायालिसिस करवाने के लिए आते हैं। इनमें से 2-3 मरीज पेमेंट देकर यह सुविधा पाते रहे हैं और बाकी मरीजों को बीपीएल कार्ड और आयुष्मान कार्ड पर फ्री में डायलिसिस किया जाता रहा है। अब यह सुविधा हरियाणा के सभी नागरिकों के लिए फ्री रहेगी।
जिला हिसार में 55 मरीज पंजीकृत है जो कि गंभीर गुर्दा रोग होने के कारण डायलिसिस करवाते हैं। जिला में आसपास के कई जिलों से भी यहां मरीज अपनी डायलिसिस के लिए आते हैं। हिसार के नागरिक अस्पताल में डायलिसिस के मरीजों के लिए 8 बेड और 8 ही डायलिसिस की मशीनें है। हेपेटाइटिस बी और सी के मरीज जिनके गुर्दे भी खराब हो चुके हैं, के लिए भी डायलिसिस की सुविधा यहां उपलब्ध है। इस कार्य के लिए तीन बेड आरक्षित भी किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।