जींद: डायल 112 इंचार्ज महिला एएसआई के साथ हाथापाई

जींद: डायल 112 इंचार्ज महिला एएसआई के साथ हाथापाई
WhatsApp Channel Join Now
जींद: डायल 112 इंचार्ज महिला एएसआई के साथ हाथापाई


जींद, 27 मई (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने झगड़े की सूचना पाकर गांव बरहा कलां पहुंची डायल 112 महिला इंचार्ज के साथ मां व बेटी द्वारा हाथापाई किए जाने पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को सदर थाना क्षेत्र में डायल 112 इंचार्ज एएसआई सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें गांव बरहा कलां निवासी प्रीती ने कॉल कर झगड़े की सूचना दी थी। जिस पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन मनजीत देवी तथा उसकी बेटी रितू उनसे उलझ गई। दोनों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसमें उसकी वर्दी का बटन टूट गया। दोनों मां व बेटी ने उन्हें निर्वस्त्र करने की धमकी दी।

जिस पर पुलिसकर्मियों के सहयोग से दोनो मां व बेटी को काबू कर लिया गया। सदर थाना की जांच अधिकारी अनीता ने बताया कि पुलिस ने मनजीत देवी तथा उसकी बेटी रितू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हाथापाई करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story