डीएचबीवीएन के एमडी अमित खत्री ने गुरुग्राम में की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक

WhatsApp Channel Join Now
डीएचबीवीएन के एमडी अमित खत्री ने गुरुग्राम में की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक


-उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति का लाभ देना विभाग की प्राथमिकता: अमित खत्री

गुरुग्राम, 26 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने गुरुवार को डीएचबीवीएन की ऑपरेशनल रिव्यू कमेटी (ओआरसी) बैठक की। इस बैठक में बिजली निगम द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा की गई और करवाए जा रहे सभी विकास कार्यों का विवरण दिया गया।

प्रबंध निदेशक ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर माह से पहले हमारे जो भी पैरामीटर हैं, उन पर कार्य करते हुए ज्यादा लाइन लॉस वाले जिलों में सुधार लाने का प्रयास करें। जिन स्थानों पर सर्वाधिक चोरी की घटनाएं हैं, वहां विशेष अभियान चलाकर दोषी के खिलाफ निर्धारित कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि जिन 11 केवी फीडर पर उनकी निर्धारित क्षमता से अधिक लोड है, उसे आगामी गर्मियों से पहले मासिक लक्ष्य निर्धारित कर उनकी लोड क्षमता बढ़ाई जाए। वहीं जगमग योजना के तहत भी जो फीडर निर्धारित लोड से अधिक भार पर काम कर रहे हैं, उनका लोड भी बढ़वाना सुनिश्चित करें। अमित खत्री ने बिजली विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं के संदर्भ में फीडबैक बिंदु की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी दिसंबर माह में होने वाले समीक्षा बैठक से पूर्व यदि नेगेटिव फीडबैक की संख्या में कमी नहीं आई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को जो लक्ष्य दिए गए हैं। वे उन पर पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए उन्हें पूरा करे। उन्होंने कहा कि यह समीक्षा लगातार जारी रहेगी। समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर सिलसिले वार विचार विमर्श करने के साथ ही विभाग की सेवाओं व सुविधाओं में कैसे ओर बढ़ोतरी की जाए इसके लिए उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से सुझाव भी मांगे गए। इस बैठक में ऑपरेशन निदेशक नीरज आहूजा, प्रोजेक्ट्स निदेशक सुरेश बंसल, मुख्य अभियंता (ओ) विनीता सिंह, मुख्य अभियंता (ओ, हिसार) रजनीश गर्ग बिजली निगम के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता सहित मॉनिटरिंग कार्यकारी अभियंता प्रदीप ढुल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story