झज्जर: धर्म रक्षा के लिए दिल खोलकर दान दें: विहिप

झज्जर: धर्म रक्षा के लिए दिल खोलकर दान दें: विहिप
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: धर्म रक्षा के लिए दिल खोलकर दान दें: विहिप


-बहादुरगढ़ में हुई धर्म रक्षा निधि संग्रह सभा

झज्जर, 4 मार्च (हि.स.)। बहादुरगढ़ में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद की ओर से धर्म रक्षा निधि संग्रह सभा का आयोजन किया गया। सभा में अन्य लोगों के अलावा कई राजनीतिक लोगों ने भी धर्म रक्षा निधि में सहयोग किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर ने हिन्दू समाज से धर्म रक्षा निधि में दिल खोलकर दान देने का आह्वान किया।

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने धर्म रक्षा निधि सभा का आयोजन नजफगढ़ रोड स्थित बालाजी मंदिर के सामने वाले हाल में किया। सभा में शहर के काफी गणमानय व्यक्ति उपस्थित रहे। क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर ने उपस्थित धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। तभी हिन्दू मजबूत होगा और हिन्दू मजबूत होगा तभी भारत मजबूत होगा। आज के दौर में हिन्दू संगठित होता जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया में भारत का रुतबा बढ़ा है।

इलाके के प्रमुख संत स्वामी रामानंद महाराज, योगी महाराज खेड़का, महंत गणेश महाराज बालाजी मंदिर, विश्व हिंदू परिषद से प्रांतीय मंत्री वरुण, रोहतक विभाग अध्यक्ष पीतांबर, बजरंग दल के रोहतक विभाग संयोजक नीरज वत्स, झज्जर जिला सहसंयोजक मनीष, पूर्व जिला संयोजक भीष्म, अभय कुमार, डॉक्टर सुमित्रा धनखड़ और परिषद के झज्जर जिला सह मंत्री हर ज्ञान आदि उपस्थित रहे। सांसद अरविंद शर्मा ने धर्म रक्षा निधि में 100000 रुपये का सहयोग किया। सेवा मूर्ति दिनेश कौशिक, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज जैन, नरेंद्र जून, मनोज सिन्हा, अखिलेश व भीष्म सहित शहर के गणमान्य लोगों ने लगभग तीन लाख रुपये का योगदान धर्म रक्षा निधि में दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story