झज्जर: युवा पीढ़ी देश को विकसित बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़े: ओमप्रकाश धनखड़
-गांव पाटौदा और सिलानी जालिम में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में पंहुचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़
झज्जर, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज की युवा पीढ़़ी अमृत काल की पीढ़ी है । युवा पीढ़ी देश को विकसित बनाने का संकल्प लेते हुए अपना योगदान दें। वे बुधवार को गांव पाटौदा और गांव सिलानी जालिम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे विकसित भारत का सपना देखते हुए संकल्प लें और उसे सिद्धि में बदलने की दिशा में काम करें। ओमप्रकाश धनखड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकारें जनकल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं। यही कारण है कि आज विश्व में भारत का ढंका बज रहा है। देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम हुआ है। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि साढे नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनैक्शन के लिए लाईनें लगती थी, आज घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है, ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है।उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।
धनखड़ ने पीएम मोदी जी की गांरटी यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार से जुड़े कार्य के लिए हम दफ्तरों में जाते हैं, और अपना काम कराने की कोशिश करते हैं,मगर आज सभी कार्यालय पाटौदा और सिलानी जालिम गांव आएं हैं और देश के हर गांव में जाएंगे। माछरोली खंड के गांव लुहारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम मेंं दिव्यांगजन आयोग के पूर्व चेयरमैन दिनेश शास्त्री बतौर मुख्य वक्ता पंहुचे। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डाॅ. सुभिता ढाका, एसडीएम विशाल कुमार, गांव पाटौदा के सरपंच गोबिंद, गांव लुहारी के सरपंच राजेंद्र सिंह व गांव सिलानी जालिम के सरपंच महाबीर सिंह व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।