झज्जर: राजनीति में जनसेवा को सर्वोपरि माना: ओमप्रकाश धनखड़
-भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने जरूरतमंदों को भेंट किए चश्मे
झज्जर, 10 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि उन्होंने राजनीति में जनसेवा को सर्वोपरि माना है और आरएसएस व पार्टी में सेवा के संस्कार मिले हैं। वह शुक्रवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव याकूबपुर में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
धनखड़ ने गांव याकूबपुर और क्षेत्र की सरदारी द्वारा उनको राष्ट्रीय सचिव बनाने की खुशी में यह शिविर आयोजित करने पर सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के आशीर्वाद से ही पार्टी निरंतर बादली हलके के बेटे को आगे बढ़ा रही है। दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पर नियुक्ति मिलना पूरे क्षेत्र और बादली हलके के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि सक्षम व समर्थ लोगों को याकूबपुर की सरदारी की तर्ज पर जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।
धनखड़ ने प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन और भैया दूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा की रीति नीति के अनुसार सेवा ही संगठन है। देश व समाज की सेवा पहले और पार्टी व व्यक्ति बाद में। कार्यकर्ता को यही सीख दी जाती है। भाजपा की राजनीति में जन सेवा ही सर्वोपरि है।
धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पिछले माह सेवा पखवाड़ा मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित शिविरों में जरूरतमंदों की आंखों की निशुल्क जांच की गई और आवश्यकतानुसार चश्मे वितरित किए गए। कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिनरात जरूरतमंदों की सेवा की। इस अवसर पर सतगामा के प्रधान ब्रह्मानंद, आजाद सिंह, सुभाष पूर्व सरपंच, जयकिशन, सतबीर प्रधान, हरि पंडित, महेंद्र सिंह व सत्यवान गुलिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।