जींद : अनुदान के नाम पर सरकार किसानों के साथ कर रही छलावा:अनुराग
जींद, 7 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने नगूरां गांव के भुट्टेश्वर मंदिर में लोगों के बीच प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को पराली से गांठे बनाने की मशीन पर अनुदान देने की बात कह रही है लेकिन वही मशीन 12 लाख के बाजार भाव से दलालों के माध्यम से किसानों को 18 लाख रूपये में उपलब्ध हो रही है। उससे साफ नजर आ रहा है कि सरकार की किसानों की प्रति मंशा सही नहीं है।
मंगलवार को उन्होंने कहा कि नगूरां निवासी किसान राजेश झोरड़ द्वारा खेतों में इक्कठी की गई पराली के जलने से किसान को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। एक तरफ तो सरकार किसानों को पराली नहीं जलाने के प्रति प्रोत्साहित कर रही है, जबकि दूसरी तरफ कि सान के द्वारा इक्कठी की गई पराली में आग लगने से मुआवजे दिए जाने को लेकर हाथ पीछे खींच रही है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस प्रकार के किसानों को मुआवजा देना चाहिए ताकि भविष्य मे दूसरे किसान भी प्रदूषण कम करने को लेकर इस प्रकार के कार्यो को बढावा दें। प्रदेश की भाजपा सरकार पंजाब की तर्ज पर किसानों को मशीन उपलब्ध करवाने का काम करें ताकि किसानों को दलालों के चक्कर में नहीं पडऩा पड़े।
भाजपा सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी को बढाने तथा सेना को तोडऩे का काम किया है। अग्रिवीर के नाम से भाजपा अढानी की सेना तैयार कर रही है, जोकि आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार की इस मंशा को कभी सफल नहीं होने देगी। इस अवसर पर लोकसभा हिसार के अध्यक्ष पवन फौजी, जिला अध्यक्ष वजीर ढांडा, एससी सैल के ज्वांइट सेक्रेटरी अनिल रंगा, हरियाणा ज्वाइंट सेक्रेटरी पुरूषोत्तम, युवा जिला सचिव जसबीर नरवाल, देवगिरी महाराज के अलावा आयुष आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।