फतेहाबाद: धानक समाज ने जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को दिया समर्थन

फतेहाबाद: धानक समाज ने जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को दिया समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: धानक समाज ने जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को दिया समर्थन


फतेहाबाद: धानक समाज ने जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को दिया समर्थन


जेजेपी ने धानक समाज को हमेशा पूरा मान-सम्मान व प्रतिनिधित्व दिया : रमेश खटक

फतेहाबाद, 13 मई (हि.स.)। सिरसा लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी को लोगों को भारी समर्थन मिल रहा है। धानक समाज द्वारा जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को समर्थन दिए जाने की घोषणा की गई है। फतेहाबाद अनाज मण्डी में सोमवार को आयोजित जनसभा में पहुंचे जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक का धानक समाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

लोकसभा चुनावों में खुला समर्थन देने का ऐलान किया गया। धानक समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि पूरा समाज आज जेजेपी के साथ खड़ा है। समाज का एक-एक वोट इस बार जेजेपी के पक्ष में जाएगा। इस अवसर पर धानक समाज के सैंकड़ों लोगों ने जेजेपी ज्वाइन की। प्रत्याशी रमेश खटक ने धानक समाज व एससी, बीसी समाज द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उनका आभार जताया।

जनसभा को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने कहा कि पार्टी ने हमेशा संगठन में इस समाज के लोगों को पूरा प्रतिनिधित्व व मान-सम्मान दिया है। दुष्यंत चौटाला के डिप्टी सीएम रहते जेजेपी द्वारा इस समाज के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए गए। इस समाज के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया गया। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में जेजेपी को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता घबराए हुए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर जेजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जेजेपी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव मैदान में खड़ा है।

जनसमर्थन की बदौलत इस सीट पर जेजेपी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, जिला प्रधान रविन्द्र बैनीवाल, फतेहाबाद हल्का प्रधान सुभाष गोरछिया, युवा जिला प्रधान मोहित खिचड़, आईटी सैल से इन्द्र झाझड़ा, सौरव चौधरी, कुलदीप सिगड़, किसान सैल रतिया के प्रधान कृष्ण नुनिया सहित अनेक जेजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। धानक समाज से प्रधान जिले सिंह गुरईया, उपप्रधान सुरेश सौलंकी, महासचिव संदीप सुरलिया, कृपाराम डाबला, कैशियर राजेश खटक, अत्तर सौलंकी, अनिल सुरलिया, पवन खांडा, तेजपाल बसोड़, पूर्व पार्षद विजय किराड़, राजकुमार सौलंकी, टीटू प्रधान, बलराज बहबलपुर, मुकेश बुमरा मण्डी प्रधान, प्रदीप कायत, सुरेश बावल सहित समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story