जींद: सीवरेज की सफाई के दौरान गैस की चपेट में आए चार ढाबा कर्मी, दो रेफर
जींद, 13 नवंबर (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर स्थित एक ढाबा के सामने सोमवार को सीवरेज की सफाई करने के दौरान चार ढाबा कर्मी गैस की चपेट में आ गए। साथी मजदूरों द्वारा उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नेशनल हाइवे पर स्थित ढाबे की सीवरेज ब्लॉक होने पर सोमवार शाम को ढाबा कर्मी सफाई करने के लिए मेन होल को खोल नीचे उतरे थे। सीवरेज में बनी गैस ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिसमें ढाबा कर्मी महेश, ड्राइवर गांव लोहचब निवासी विक्की, बहराइच निवासी मुंशी तथा असम निवासी अनार की हालात बिगड़ गए। उन्हें नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने महेश तथा विक्की की हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। अस्पताल में मौजूद रहे कर्मी मुंशी ने बताया कि शुरू में महेश सीवरेज में उतरा था। जिसे निकालने के लिए विक्की गया था। वह भी अंदर रह गया। शोर मचाए जाने पर वह अपने साथी अनार के साथ पहुंचा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।