डीजीपी शत्रुजीत कपूर हिसार रेंज के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहुंचे हिसार

डीजीपी शत्रुजीत कपूर हिसार रेंज के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहुंचे हिसार
WhatsApp Channel Join Now
डीजीपी शत्रुजीत कपूर हिसार रेंज के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहुंचे हिसार


एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने हिसार पहुंचने पर डीजीपी का किया स्वागत

हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। राज्य के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर हिसार रेंज के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हिसार पहुंचे। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने पुलिस लाइन स्थित जीओ मैस में पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें हिसार पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व पुलिस जिला हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद भी उपस्थित थे।

हरियाणा के डीजीपी का कार्यभार संभालने के बाद शत्रुजीत कपूर का हिसार रेंज में यह दूसरा दौरा कार्यक्रम है। इससे पहले वे लगभग 4 महीने पूर्व 21 सितंबर को हिसार आए थे। इस दौरान उन्होंने मंडलस्तरीय पुलिस के अधिकारियों की बैठक के साथ-साथ ग्राम-प्रहरियों की बैठक को संबोधित किया था। इस बैठक में सामान्य मुद्दों के साथ-साथ महिला सुरक्षा व नशे के खिलाफ अभियान विशेष मुद्दे रहे थे।

हिसार रेंज में अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के दौरान डीजीपी शत्रुजीत कपूर सिरसा में पांच गांवों को नशा मुक्त गांव घोषित करेंगे। सिरसा जिले के गांव नरेलखेड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में डीजीपी हरियाणा नशा मुक्त किए गए गांवों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम में वे सिरसा जिले के गांव फूलकां, मोचीवाली, बग्गुवाली, मौजूखेड़ा और गांव नरेलखेड़ा को नशा मुक्त गांव होने पर सम्मानित भी करेंगे। इसके बाद वे मंडलस्तरीय उच्च अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और मंडलस्तर पर किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। डीजीपी हरियाणा शनिवार को फतेहाबाद जिले का दौरा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story