पुलिस महानिदेशक ने कैथल में पंजाब सीमा का किया दौरा
गुहला चीका के टटियाना नाके पर लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा
कर्मचारियों अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कैथल,10 फरवरी (हि.स.)। किसान संगठनों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के संबंध में कैथल पंजाब बॉर्डर स्थित टटियाना नाका का पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर नहीं शनिवार को निरीक्षण किया। हरियाणा के डीजीपी ने टटियाना नाका की चेकिंग की और पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी निष्ठा पूर्वक कर्तव्य पालना करते हुए सुदृढ कानून-व्यवस्था कायम रखेंगें। पुलिस का प्रयास रहेगा कि जिला में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। किसी भी सूरत में किसी को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दी जाएगी। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान आईजी करनाल रेंज करनाल सतेंद्र गुप्ता, डीसी कैथल प्रशांत पंवार, एसपी उपासना, डीसीपी गोहाना रविंद्र तोमर सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।