महिला सुरक्षा व नशे पर रोक को लेकर गुरुग्राम पुलिस कर रही बेहतर काम: शत्रुजीत कपूर
-डीजीपी हरियाणा ने गुरुग्राम में की पत्रकार वार्ता
गुरुग्राम, 1 दिसम्बर (हि.स.)। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने नशे पर रोक और महिलाओं की सुरक्षा बेहतर होने को लेकर गुरुग्राम पुलिस की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए हर टैक्सी और ऑटो का डाटा भी पुलिस के पास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि काम में लापरवाही बतरने वाले और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मानेसर के सेक्टर-8 स्थित आईकैट संस्थान में गुरुग्राम जिला के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीजीपी कपूर ने पुराने पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैयार किए गए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन किया। डीजीपी कपूर ने कहा कि वे अपने एरिया का डेटा ग्राम प्रहरी एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी नशा बेचने वाले तथा खरीदने वालों की सूची के साथ-साथ अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की सूची तैयार करें। ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में बुजुर्गों का हाल-चाल पूछते रहे और जरूर पडऩे पर उनकी मदद करें। पुलिस महानिदेशक ने सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में चर्चा की । इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने ट्रांसपोर्ट यूनियन पदाधिकारी को रोड सेफ्टी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी ने ग्राम पहरियों के जवानों को सम्मानित किया।
डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि थाने-चौकियों में आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह करने का लक्ष्य रखा गया है। हर शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जा रहा है। नूंह में भी इसी तरह लोगों से फीडबैक लिया गया है। एक महीने बाद लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस पुख्ता इंतजाम कर रही है। कई जगहों को चिह्नित किया जा रहा है जिन पर पुलिस ज्यादा काम कर रही है,ं जिसमें 800 महिला पुलिस जवान शामिल है।
शत्रुजीत कपूर ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या साइबर क्राइम की है। प्रदेश में साइबर पुलिस के हेल्पलाइन पर 1200 कॉल प्रतिदिन आ रही है। साइबर अपराधियों को पकडऩे पर भी जोर है। लोगों को भी इस दिशा में जागरूक होना होगा। लोगों से ठगा गया पैसा बैंकों में कैसे होल्ड कराया जाए, इस दिशा में बैंकों से भी बातचीत चल रही है। टेलीकॉम कंपनियों से भी संपर्क किया जा रहा है। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि 400 लोग चार लाख लोगों पर निगाह रख पाएं, यह संभव नहीं है। लेकिन फिर भी इस दिशा में काम किया जा रहा है। पुलिस में भी भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जारी है। कई जांच अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।