झज्जर: संस्कार ही बनाते हैं मानव को महान: जगतगुरु शंकराचार्य

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: संस्कार ही बनाते हैं मानव को महान: जगतगुरु शंकराचार्य


झज्जर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। अपने दो दिवसीय झज्जर जिला प्रवास के दौरान जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बहादुरगढ़ में ओमैक्स सिटी स्थित लघु उद्योग भारती हरियाणा के उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह के आवास पर पहुंचे। यहां बलबीर सिंह के परिवार व अन्य श्रद्धालुओं ने जगतगुरु शंकराचार्य का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया और चरण वंदना की।

एडवोकेट बलबीर सिंह व परिजनों ने शंकराचार्य की आरती उतारी व चरण पादुका पूजा की। श्रद्धालुओं को मंगल आशीर्वाद देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि संस्कार ही मानव को महान बनाते हैं। व्यक्ति जन्म से नहीं संस्कारों से महान बनता है। श्रद्धालुओं को सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि मानव को सदैव सत्य व धर्म के पथ पर चलते हुए राष्ट्र व समाज कल्याण में कार्य करना चाहिए। मानव को चाहिए कि वह भारत की प्राचीन सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवमयी सनातन सभ्यता व परंपरा से अवगत कराएं। एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि परम पूज्य शंकराचार्य शुक्रवार सुबह पत्रकारों से भी वार्ता करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story