जींद: चैत्र नवरात्र की छठ पर देवभूमि बनभौरी में माता भ्रामरी धाम पर उमड़ी भीड़
जींद, 14 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र में प्रतिदिन देवभूमि बनभौरी में माता भ्रामरी धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रविवार को नवरात्र की छठ के दिन आम दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा था। श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने के लिए कई-कई घंटे लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ा। सुरक्षा एवं मेले में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं के सेवादार, मंदिर प्रबंधन कमेटी की सुरक्षा टीम लगी हुई थी।
रविवार होने के साथ-साथ नवरात्र की छठ होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा माता के धाम पर पहुंची। मंदिर पुजारी पुलकित कौशिक ने बताया कि श्रद्धालु पूरे नवरात्र में एक दिन को विशेष न माने बल्कि हर रोज पूजा नवरात्र में करें। छठ के दिन श्रद्धालुओं की संख्या धाम पर नवरात्र की अपेक्षा अधिक रही। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसको लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। भीड़ ज्यादा होने पर श्रद्धालु दर्शन कर सकें इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई। एक ही दिन श्रद्धालु काफी संख्या में आ जाते है जिससे व्यवस्था बनाने में मशक्त होती है। उन्होंने बताया कि नवरात्र में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करते है। माता बनभौरी को अपनी कुलदेवी मानने वाले श्रद्धालु यूपी, बिहार, मुम्बई, कलकत्ता, उड़ीसा, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब सहित प्रदेश के कौने-कौने से पहुंचते है। मान्यता है कि नवजात शिशु के सुच्चे बाल उतरवाने के साथ-साथ नवविवाहित जोड़े की पूजा-अर्चना करवाई जाती है।
नवरात्र में मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालु माता के व्रत भी रखते है। दूर-दूर से माता के धाम तक पैदल भी जत्थों के साथ श्रद्धालु आते है। नवरात्र की छठ को मेला लगता है। इस दिन सबसे अधिक भीड़ धाम पर होती है। मंदिर परिसर से लेकर काफी दूर तक श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार को रही। मंदिर परिसर के बाहर धर्मशालाओं में भंडारे श्रद्धालुओं द्वारा लगाए हुए थे तो खेल-खिलौने बेचने वाले के स्टॉल लगे हुए थे। यहां पर श्रद्धालु बच्चों के लिए खेल-खिलौनों की खरीद कर रहे थे। दूरदराज से श्रद्धालु स्पेशल बस लेकर माता के दर्शन करने के लिए भी आते है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।