हिसार: सिंधु घाट पर पहुंचकर देशभर से श्रद्धालु करेंगे सिंधु मैया का पूजन अर्चन : डाॅ. इंद्रेश कुमार

हिसार: सिंधु घाट पर पहुंचकर देशभर से श्रद्धालु करेंगे सिंधु मैया का पूजन अर्चन : डाॅ. इंद्रेश कुमार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सिंधु घाट पर पहुंचकर देशभर से श्रद्धालु करेंगे सिंधु मैया का पूजन अर्चन : डाॅ. इंद्रेश कुमार


हिमालय परिवार की सिंधु मैया दर्शन यात्रा को लेकर हिसार में कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 12 अप्रैल (हि.स.)। हिमालय परिवार हरियाणा की ओर से 28वीं सिंधु दर्शन यात्रा सम्मेलन बारे सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता हिमालय परिवार संरक्षक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार थे। मंचासीन आचार्य संत डॉ. गोवर्धनराम और श्री श्री 1008 कृष्णानंद महाराज के सानिध्य में आयोजन किया गया।

डॉ. इंद्रेश कुमार ने सिंधु नदी के प्राचीन महत्व को बताया और लोगों से आग्रह किया कि वेे सिंधु नदी के अस्तित्व एवं लेह लद्दाख की अस्मिता को बनाए रखने के लिए हिमालय परिवार द्वारा आयोजित सिंधु दर्शन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। यह यात्रा कुरुक्षेत्र से शुरू होकर मनाली केलांग से लेह पहुंचेगी एवं इसका समापन जम्मू में होगा। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा समूह जम्मू, श्रीनगर से होते हुए लेह पहुंचेगा एवं मनाली केलांग के रास्ते कुरुक्षेत्र इसका समापन होगा। इस यात्रा का सबसे अहम पड़ाव लेह लद्दाख में सिंधु घाट रहेगा, जहां पूरे भारत एवं अलग अलग देशों से आए यात्री एकत्र होकर सिंधु मैया का पूजन एवं अर्चना करेंगे। डाॅ. इंद्रेश ने बताया कि देशहित में ये यात्रा एक मिशन के साथ चल रही है, जिसका शीर्षक है ‘हर घर सिंधु जल एवं चलो लेह लद्दाख’। पिछले 28 साल से निरंतर होने वाली इस देशहित की यात्रा में हर साल हजारों तीर्थ यात्री भाग लेते हैं। आज के इस कार्यक्रम में पूरे प्रांत से आए लगभग 850 लोगों ने भाग लिया एवं इस यात्रा के महत्व को देखते हुए इस यात्रा में जाने का निर्णय भी लिया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से हिमालय परिवार के हिसार, हरियाणा प्रांत के पदाधिकारियों सहित सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story