हिसार : श्री तिरुपति धाम में झूला उत्सव धूमधाम से संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : श्री तिरुपति धाम में झूला उत्सव धूमधाम से संपन्न


श्री तिरुपति धाम में भगवान के झूला उत्सव में हिस्सा लेकर अभिभूत हो गए श्रद्धालु

हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। विभिन्न संस्कृतियों को जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री तिरुपति बालाजी धाम में भगवान का झूला उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। हरियाली तीज के दिन शुरू हुए इस झूला उत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने तिरुपति धाम पहुंचकर अपने इष्ट की पूजा व आराधना की। 13 दिवसीय उत्सव में भगवान के आलौकिक दर्शन करके श्रद्धालु अभिभूत हो गए।

सावन माह में जैसे प्रकृति पृथ्वी का श्रृंगार करती है, वैसा ही श्रृंगार सोमवार को तिरुपति धाम में झूला उत्सव के दौरान देखने को मिला। झूले को विभिन्न प्रकार की झालर व लडिय़ों से सुसज्जित किया गया और पूरे विधि-विधान से भगवान के विग्रह को झूले में विराजमान किया गया। रस्सी से बंधे झूले को डुलाते हुए भक्तों ने अगाध आस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर भक्तगण जय श्रीमन्ननारायण, जय गोविंदा, जय भगवान वेंकटेश व जय तिरुपति बालाजी के उदघोष करते रहे। इस दौरान अर्चकों ने गोष्ठी प्रसाद का वितरण भी किया।

अग्रोहा रोड पर टोल प्लाजा के पास स्थापित तिरुपति धाम में झूला उत्सव के लिए पधारे श्रद्धालुओं ने धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करके आराधना की और मन्नतें मांगी। श्री तिरुपति बालाजी धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम् व श्री तिरुपति यज्ञशाला भी विशेष दर्शनीय रहे। यहां विशेष दिवसों व अवसरों पर विभिन्न आयोजन तो होते ही हैं, इसके साथ-साथ हर शुक्रवार को भगवान जी की सवारी भी निकाली जाती है। इन अवसरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ का कोई पारावार नहीं रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story