हिसार : शिवपुराण कथा में बताई गई बातों का अनुसरण करें श्रद्धालु : साध्वी ​करूणागिरी महाराज

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शिवपुराण कथा में बताई गई बातों का अनुसरण करें श्रद्धालु : साध्वी ​करूणागिरी महाराज


हिसार : शिवपुराण कथा में बताई गई बातों का अनुसरण करें श्रद्धालु : साध्वी ​करूणागिरी महाराज


हिसार,

15 अप्रैल (हि.स.)। महामंडलेश्वर साध्वी करूणागिरी जी महाराज ने कहा है कि नौ दिन चली शिव

पुराण कथा से श्रद्धालुओं ने जो सीखा है, उस पर चलकर जीवन को सफल बनाना चाहिए। कथा

सुनने का फायदा तभी है, जब हम इसका मनन करें और अपने नित्य कर्म में ढालें। साध्वी करूणागिरी महाराज मंगलवार काे श्री प्रयागगिरी शिवालय ट्रस्ट की ओर से संस्था के

कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के सानिध्य में चल रही शिव पुराण कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि नौ दिन तक चली कथा के दौरान श्रद्धालुओं

ने शांत व सरल भाव से कथा सुनी है और अब जरूरत है कि हम इस कथा में बताई गई बातों का

अनुसरण करें। मनुष्य को चाहिए कि वह संतों की बताई अच्छी बातों को अपने जीवन में ढालें

और जब भी मौका मिले, तभी धार्मिक कथाओं में जाकर अपना जीवन धन्य करें। उन्होंने कथा

में फिर दोहराया कि शिव भगवान की नित्य पूजा करनी चाहिए। यदि मनुष्य भगवान की भक्ति

के लिए समय निकाल लें तो उसकी सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

प्रयागगिरी शिवालय ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर

पर आए अतिथियों व श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नौ दिन तक चली कथा के

दौरान क्षेत्र का पूरा वातावरण ही शिवमय हो गया है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने

कथा सुनकर अपना जीवन धन्य किया है। उन्होंने बताया कि कथा के दसवें दिन बुधवार को सुबह

हवन होगा और उनके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। हवन में अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

और अपना जीवन धन्य करें। इस अवसर ओमप्रकाश असीजा ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा

पूर्व मेयर गौतम सरदाना, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, डॉ. नकुल गुप्ता, जवाहर

नारंग, डॉ. तिलक राज, विनय अग्रवाल, रविन्द्र सिंगल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालुजन

मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story