जींद : अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई पिंडारा तीर्थ में डुबकी

जींद : अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई पिंडारा तीर्थ में डुबकी
WhatsApp Channel Join Now
जींद : अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई पिंडारा तीर्थ में डुबकी


जींद, 6 जून (हि.स.)। अमावस्या पर पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान किया तथा पिंडदान कर पितृ तर्पण किया व सुखद भविष्य की कामना की। ऐतिहासिक पिंडतारक तीर्थ पर बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

बुधवार की पूरी रात धर्मशालाओं में सत्संग तथा कीर्तन आदि का आयोजन चलता रहा। गुरुवार को अल सुबह से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान तथा पिंडदान शुरू कर दिया जो मध्यान्ह के बाद तक चलता रहा। इस मौके पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया तथा सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख समृद्धि की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story