हिसार: भगवान श्री तिरुपति बालाजी की आराधना व पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु
हिसार, 29 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर व दक्षिण भारतीय संस्कृति में एकजुटता कायम करने वाले श्री तिरुपति बालाजी धाम में भगवान श्री तिरुपति बालाजी की आराधना व पूजा के लिए विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में सोमवार को श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री तिरुपति, माता पद्मावती व माता गोदांबा के मुख्य मंदिरों के साथ-साथ अन्य मंदिरों में भी दर्शन किए। इस दौरान तिरुपति धाम परिसर जय गोविंदा, जय तिरुपति बालाजी व जय भगवान वेंकटेश के उदघोष से गुंजायमान हो उठा।
श्रद्धालुओं ने श्री तिरुपति धाम के विभिन्न मंदिरों में माथा टेका और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान भक्तों ने श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिरों के भी दर्शन किए। बहुत से श्रद्धालुओं ने धाम की श्रीनिवास गौशाला में पहुंचकर गौसेवा भी की। इस दौरान तिरुपति धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम् व श्री तिरुपति यज्ञशाला भी विशेष दर्शनीय रहे। पवित्र पुष्करणी भी श्रद्धा का विशेष केंद्र बनी रही।
उल्लेखनीय है कि धाम में 71 फुट ऊंचा गोपुरम भी निर्माणाधीन है। यह गोपुरम दक्षिण भारतीय शैली में वहीं के कारीगरों द्वारा निर्मित किया जा रहा है। गोपुरम का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत अग्रोहा रोड पर लांदड़ी टोल प्लाजा के पास स्थापित श्री तिरुपति बालाजी धाम की आभा में चार चांद लग जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।