हिसार : योग शब्दानंद महाराज का अवतरण दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : योग शब्दानंद महाराज का अवतरण दिवस मनाया


शोभा यात्रा में भक्तों ने हाथों से खींचा रथ, 9 रामायणों का भोग डालकर चलाया भंडारा

हिसार, 6 अक्टबूर (हि.स.)। शांति नगर स्थित परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्मज्ञान मंदिर में ब्रह्मलीन श्रीयोग शब्दानंद महाराज के अवतरण दिवस पर रविवार को सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुटिया मोक्षद्वार पर रखे गये 9 रामायणों के पाठ का भोग डाला गया। भोग से पूर्व कुटिया मोक्षद्वार, डोगरान मोहल्ला से संत रामानंद के सान्निध्य में सभी 9 रामायणों को सिर पर रखकर व श्रद्धालुओं द्वारा रथ को हाथों से खींचकर शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा में संत मंडली के अलावा अनेक श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए व झूमते हुए भाग लिया। शोभा यात्रा के ब्रह्मज्ञान मंदिर के प्रांगण में पहुंचने पर हवन किया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डाली। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात किए गए सत्संग में संतों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। सत्संग के समापन पर सभी श्रद्धालुओं ने आरती की। समापन पर भंडारा चलाया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story