हिसार : बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा के भजनों पर भावविभोर होकर थिरके श्रद्धालु
हथेली पर जागृत अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए दूर-दूर से उमड़ रहे भक्तगण : पुजारी विनय शर्मा
हिसार, 14 जून (हि.स.)। नजदीकी गांव बीड़ बबरान धाम में चल रहे श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान में शिरकत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रात्रि संकीर्तन के दौरान भी भक्तों का कोई पारावार नहीं रहता।
संकीर्तन में श्याम बाबा के भजन सुनकर भक्तगण भावविभोर होकर थिरकने लगे और पूरा बीड़ बबरान धाम श्याम बाबा की जय के उदघोष से गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने बीड़ बबरान धाम पहुंचकर श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। श्रद्धालुओं के कल्याण के निमित बीड़ बबरान धाम के महंत महाराज विनोद शर्मा द्वारा हथेली पर जागृत की गई ज्योति के दर्शन करके भी श्रद्धालु नतमस्तक हो गए। इसके बाद श्रद्धालुओं ने वीर हनुमान के मंदिर, महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष, शिव परिवार, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए।
बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि भक्तों की मनोकामना पूर्ति व सकल विश्व के कल्याण के उद्देश्य से 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान में हथेली पर ज्योति जलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस अलौकिक ज्योति के दर्शन मात्र से सकल कष्टों से छुटकारा मिलता है। इसलिए यहां पर दूर-दूर के क्षेत्रों से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रात को संकीर्तन के दौरान भक्तों की श्याम बाबा के प्रति आस्था देखने लायक होती है। विनय शर्मा ने बताया कि यह अनुष्ठान 18 जून तक चलेगा और 18 जून को ही भव्य संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।