हिसार : आएगी शेरों वाली मां, दिल से बुलाकर देख ...
शिव मंदिर में माता की चौकी में झूमे श्रद्धालु
हिसार, 6 अक्टबूर (हि.स.)। श्री शिव मंदिर ट्रस्ट, एमसी कालोनी के तत्वाधान में शिव मंदिर में शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता की चौकी का आयोजन किया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में माथा टेका। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रामअवतार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि ज्योत प्रचंड करने के बाद भजन गायक वंदना अरोड़ा गांधी व राजेन्द्र काका ने माता रानी का गुणगान किया। देर रात तक महामाई के जयकारे गूंजते रहे।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, आज मैनू नच लेन दे, नंगे-नंगे पैर चल दौड़ आई मां, कीर्तन है की है रात मैय्या आज थाने आणा है, मैया है मेरी शेरों वाली सच्चा है मां का दरबार, आएगी शेरों वाली मां दिल से बुलाकर देख, बाबा क्या बात है, आज मैया का जगराता के भेंटें गाएंगे, दाती दा दीदार, दीदार मैंनु होया.. .., चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.. .. भेंटें गाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान झांकी भी निकाली गई। इस अवसर पर संजय गोयल, अनिल बंसल, सीताराम, कैलाश रानी, रामनिवास गोयल, सुभाष मित्तल, डॉ. अनिल शर्मा, राकेश गर्ग, राजेश सैनी, राकेश अग्रवाल, सुरेन्द्र जैन, कमल मेहता, सुशील रहेजा, अमरनाथ, चंद्रप्रकाश, आरएस पानू, प्रमोद गोयल आदि भी उपस्थित रहे।
प्रधान अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में आए हुए भक्तों ने नवरात्रों के उपलक्ष्य में मंदिर में जल रही सैंकड़ों अखंड ज्योतों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि मंदिर में चल रहे नवरात्रों के अंतिम दिन 12 अक्तूबर को प्रात: 8 बजे हवन करके नवरात्र कार्यक्रम का समापन कर प्रशाद वितरित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।