फतेहाबाद में पंचायत मंत्री करेंगे ध्वजारोहण,प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध
जिला स्तरीय समारोह के लिए फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित
फतेहाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ध्वजारोहण करेंगे। समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिलाधीश ने सुरक्षा के मद्देनजर समारोह स्थल की पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगाते हुए किसी भी प्रकार के मानव रहित हवाई उड़ान जैसे ड्रोन आदि का उपयोग व उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है। समारोह की की फाइनल रिहर्सल पुलिस लाइन के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित की गई।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने फाइनल रिहर्सल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी भी विशेष रूप से मौजूद रही। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व डीएसपी शमशेर सिंह ने किया। इससे पहले उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के साथ लघु सचिवालय के समीप शहीदी स्मारक पर अमर वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ पुलिस लाइन के प्रांगण में मनाया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली होंगे। मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त जिलावासियों को संदेश देंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती झांकिया भी निकाली जाएगी।
गुरुवार को आयोजित की गई फाइनल रिहर्सल में परेड कमांडर डीएसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस विभाग के पुरूष व महिला वर्ग ने शानदार मार्चपास्ट किया। इसके साथ-साथ होमगार्ड, एनसीसी महिला व पुरूष वर्ग, स्काउट गर्ल गाइड तथा बैंड का शानदार मार्चपास्ट हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पीटी प्रदर्शन, लेजियम व डंबल शौ की बहुत की शानदार तरीके से प्रस्तुती दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।