सोनीपत नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी बैठक में 9 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी
-मेयर निखिल मदान की अध्यक्षता में
वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक हुई संपन्न।
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत
नगर निगम मेयर कार्यालय में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक मेयर निखिल मदान की अध्यक्षता
में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मेयर ने अधिकारियों
को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें और लंबित
कार्यों को जल्द पूरा करें।
बुधवार
को बैठक में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 9 करोड़ रुपयेकी लागत से होने वाले विकास कार्यों को सर्वसम्मति
से पारित किया गया। इनमें से प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं। वार्ड
नं 1, 5, 4, 14, और 18: विभिन्न गलियों और रास्तों को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करना।
वार्ड 5: 1.35 करोड़ रुपयेकी लागत से श्मशान घाट पुलिया से लेकर ड्रेन नंबर 6 तक के
रास्ते को पक्का करना। वार्ड नं 1: 85.55 लाख ₹ की लागत से सुंदर सांवरी बूस्टर के पास प्राचीन तालाब का
सौंदर्यीकरण और चारदीवारी का काम। सिपेट संस्थान मुरथल: 1.18 करोड़ ₹ की लागत से चारदीवारी, सड़क और ग्रीन
बेल्ट का विकास। सीसीटीवी रखरखाव: 10 सीसीटीवी की वार्षिक मरम्मत के लिए 58.39 लाख
रुपये । स्ट्रीट लाइट्स: 95.04 लाख रुपये की
लागत से स्ट्रीट लाइट्स का रखरखाव। वार्ड 14: 77.83 लाख रुपये की लागत से बाबा कॉलोनी
की गलियों को पक्का करना। देवङू गांव: 83.2 लाख रुपये की लागत से फिरनी और गलियों का
पक्का करना। राठधना गांव: गौशाला पर 12.35 लाख ₹ वार्षिक खर्च। सेक्टर 15, वार्ड नं 4: फुटपाथ और पार्किंग एरिया का 82.39 लाख रुपये की
लागत से विकास।
वार्ड 18, सेक्टर 23: 1.58 करोड़ ₹ की लागत से ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण।
मेयर
निखिल मदान ने कहा कि वे विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और
आगामी दिनों में इन कार्यों को धरातल पर शुरू किया जाएगा। बैठक में निगम आयुक्त विश्राम
कुमार मीणा, संयुक्त आयुक्त रेणुका सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर
मंजीत गहलावत, सह सदस्य एवं निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, निगम उप आयुक्त हरदीप सिंह,
कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी, अजय निराला, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी राजेंद्र चुघ,मुख्य
लेखा अधिकारी संजय कालीरमन, सहायक अभियंता सोमवीर कुमार, नरेंद्र कुमार, वासु बगान,
कनिष्ठ अभियंता रामकरण हुड्डा, विकास कुमार, सचिन कुमार, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।