सोनीपत:भाजपा सरकार में तेज हाेंगे विकास कार्य

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:भाजपा सरकार में तेज हाेंगे विकास कार्य


सोनीपत, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने चुनाव हारने के बाद मंगलवार

को कई गांव का धन्यवादी दौरा किया। उन्होंने गांव जवाहरा में कहा कि चाहे मैं विधायक

नहीं बन पाया, परंतु आपका भरपूर सहयोग मिला। मैं अपने वायदे के अनुसार आपका धन्यवाद

करने आया हूं। हलके के विकास कार्यों के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं रहने दूंगा।

उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी पूर्व सांसद स्व. किशन सिंह

सांगवान की ही तरह मेरे घर के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले मिलेंगे। आपके दुख सुख में

हाजिर रहूंगा। सांगवान ने भादोटी, ढूराणा, शामडी, चिढ़ाना, सिरसाड और रामगढ़ में भी

जाकर ग्रामीणों का धन्यवाद किया। उनके साथ पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, आजाद जागसी,

डा.राममेहर राठी, अजीत सांगवान, सुरेंद्र जवाहरा, सूरत सिंह, सत्यवान आर्य, मंगली राम,

सरपंच अर्जुन, देवेंद्र, रामबीर पूनिया आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story