फतेहाबाद: रतिया के विकास के लिए सरकार ने 5 करोड़ 39 लाख 89 हजार की राशि स्वीकृत की
फतेहाबाद, 29 जून (हि.स.)। रतिया विधानसभा के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए 5करोड़ 39 लाख 89 हजार राशि स्वीकृति मिली है। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया हल्के के विकास के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया।
विधायक ने शनिवार को बताया कि सरकार द्वारा ढाणी छतरियां में फिरनी के निर्माण के लिए 1 करोड़ 98 लाख 60 हजार, गांव कुकड़ावाली में फिरनी के निर्माण हेतू 1 करोड़ 72 लाख 21 हजार, अकांवाली में फिरनी के निर्माण हेतू 49 लाख 14 हजार, ढाणी चानन राम में फिरनी के निर्माण हेतू 35 लाख 5 हजार, गांव बोसवाल में फिरनी के निर्माण के लिए 13 लाख 56 हजार, गांव अलीपुर बरोटा में शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण के लिए 5 लाख तथा गांव बाह्मणवाला के कब्रिस्तान में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके अलावा गांव बाह्मणवाला प्लाट के शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव बलियाला के शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव बोड़ा के कब्रिस्तान में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव चंदो खुर्द के शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव दौलतपुर के शमशान घाट में वाटर टैंक के निर्माण हेतू 2 लाख 11 हजार, गांव घासवां के कब्रिस्तान में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, झलनिया के शमशान घाट में वाटर टैंक के निर्माण हेतू 2 लाख 11 हजार, गांव कमाना के कब्रिस्तान में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव खाई के शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव खैरातीखेड़ा के शमशान घाट में वाटर टैंक के निर्माण हेतू 2 लाख 11 हजार, गांव महमदकी के शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव मोहम्मदपुर सौत्तर के शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव नंगल के शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख, गांव रतनगढ़ के एससी शमशान घाट में लोहे के शेड निर्माण हेतू 5 लाख रूपये मंजूर किए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।