आदमपुर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से जारी, भविष्य में और तेज होगी गति: कुलदीप बिश्नोई
विधायक भव्य के हलके का दौरा करके हर गांव में जाकर लेंगे विकास कार्यों का जायजा
हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्रत्र में विकास कार्य तेजी से जारी हैं। आने वाले समय में ये विकास कार्य और गति पकड़ेंगे। वे रविवार को आदमपुर हलके के गांव सदलपुर में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वे और विधायक भव्य बिश्नोई एक अप्रैल से आदमपुर हलके का धन्यवादी दौरा शुरू करेंगे। इस दौरान वे गांव-गांव जाकर विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। दौरे के कुलदीप बिश्नोई सदलपुर में पूर्व सरपंच रिछपाल फुरसानी के आकस्मिक निधन पर शोक जताने पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि रिछपाल जी स्व. चौ. भजनलाल के साथी थे और मुझ पर भी सदा उनका आशीर्वाद रहा। उनके जाने से मुझे निजी तौर पर बहुत क्षति हुई है। उनका यूं जाना मेरे लिए बेहद ही पीड़ादायक है।
कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि गांव सुंडावास से खारिया तक नई सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। दो करोड़ 69 लाख रूपए की लागत से यह निर्माण पूरा होगा। लोगों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए आदमपुर से सिरसा बस सुविधा शुरू हो गई है। गांव भोडिया में 25 लाख रूपए की लागत से खाल के निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह खाल बनने से किसानों की 400 एकड़ भूमि को लाभ मिलेगा। गांव असरावां में 10 लाख रूपए की लागत से लाइब्रेरी भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंडी आदमपुर एवं जवाहर नगर में पीने के पानी की पाइप लाइन का कार्य जोरों से चल रहा है। जल्द ही यह पाईप बिछने से आम जनमानस की समस्या का समाधान हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि हर गांव और मंडी आदमपुर में बड़े स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं और आने वाले समय में आदमपुर में की हर समस्या का समाधान हो जाएगा। विकास पुरूष मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद, भव्य और उनके सांझा प्रयासों से आदमपुर में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उनके साथ रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, बलदेव खोखर, नरेश जांगड़ा आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।