सोनीपत: चुनाव जीतने के 24 घंटे बाद ही शुरु हाेंगे विकास कार्य: कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: चुनाव जीतने के 24 घंटे बाद ही शुरु हाेंगे विकास कार्य: कादियान


सोनीपत, 29 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने

चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया कि वह क्षेत्र के खोए हुए सम्मान और विकास

को वापस लाने का काम करेंगे। रविवार को कादियान ने कहा कि जनता को अब कभी निराश नहीं

होना पड़ेगा और अगर उन्हें 36 बिरादरी का समर्थन मिला, तो गन्नौर विकास के मामले में

अलग पहचान बनाएगा।

उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनता से

अपील की कि गैस सिलेंडर के निशान पर वोट दें। कादियान ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ वादे किए, लेकिन

धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। गन्नौर में जलभराव की समस्या, जाम, और सड़कों की स्थिति

पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कादियान ने दावा किया कि उनका अनुभव और प्रभाव इस क्षेत्र

के विकास को नई दिशा देगा, और जनता को छह महीने के भीतर बदलाव नजर आएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story