यमुनानगर: प्रदेश के हर गरीब की उन्नति हमारी पहली प्राथमिकता: मनोहर लाल

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: प्रदेश के हर गरीब की उन्नति हमारी पहली प्राथमिकता: मनोहर लाल


यमुनानगर: प्रदेश के हर गरीब की उन्नति हमारी पहली प्राथमिकता: मनोहर लाल






















यमुनानगर, 9 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन संवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं का जहां एक ओर समाधान कर रहे है। वहीं प्रदेश के लोगों को नई-नई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं।

इस कड़ी में गुरुवार को जिला यमुनानगर के सढौरा विधानसभा क्षेत्र के पाबनी कलां गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सरपंचों व अन्य लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के सामने गांव में फिरनी की समस्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने मौके पर ही घोषणा की कि साढौरा विधानसभा के सबसे अधिक आबादी वाले 5 गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा। इसके उपरांत अन्य गांवों को भी अगले चरण में लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के अब तक के 9 साल के कार्यकाल में हर क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य हुए हैं और वह भी पिछली सरकार की तुलना में काफी कम बजट में हुए हैं। क्योंकि अब ऊपर से भेजा गया 100 का 100 पैसा धरातल पर पहुंचता है। जबकि एक पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वयं स्वीकार किया था कि केंद्र से भेजे गए 100 पैसे में से मात्र 15 पैसे ही धरातल तक पहुँच पाते है। बाकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसी है, जिसके फलस्वरूप आज विकास के लिए भेजा गया एक-एक पैसा विकास कार्यों पर ही खर्च हो रहा है। मुख्यमंत्री ने गन्ने के मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए 372 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 386 रुपये प्रति क्विंटल करके किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है और अगले वर्ष के लिए गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया है, जो कि देश में सर्वाधिक है।

उन्होंने कहा कि आज 60 साल पूरे होते ही वृद्धा सम्मान भत्ता योजना में लाभार्थी का नाम ऑटोमोड में शामिल होता है। मुख्यमंत्री ने आज भी पाबनी कलां के 10 व्यक्तियों को मौके पर ही पेंशन के प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने गांव के दिव्यांग बच्चे के लिए मुफ्त ट्राई-साइकिल देने की मांग को तुरंत स्वीकार करते हुए रेडक्रास सोसायटी को ट्राई-साइकिल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश में मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई है। यमुनानगर जिले में 1952 लोगों को बिना खर्ची और पर्ची के सरकारी नौकरी का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि गांवों सामुदायिक केन्द्र के अलावा शमशान घाट पर चारदीवारी, पक्का रास्ता, पानी और शैड जैसी व्यवस्था करवाई जा रही है। प्रदेश के सभी गांवों में तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story