शहरों की तर्ज पर सरकार कर रही ग्रामीण विकास: कंवर पाल
--गांव तिहानो में शिव मंदिर में नव निर्मित लंगर हाल का कृषि मंन्त्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन।
यमुनानगर, 8 अगस्त (हि.स.)। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव तिहानो के शिव मंदिर में बने नव निर्मित लंगर हाल का कृषि मंन्त्री कंवरपाल ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियो कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह और एक त्रिशूल भेंट किया। कृषि मंत्री कंवरपाल ने लंगर हाल के निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 7 लाख रुपये की राशि ट्रस्ट को दी थी।
गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में बिना किसी भेदभाव के शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवा रही है ताकि लोगों को गांव में ही शहरों जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके और उन्हें शहर में चक्कर में लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास हो। सरकार बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवा रही है। यही कारण है कि आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल के दौरान प्रदेश की एक अलग ही तस्वीर उभरकर आई है।
उन्होंने कहा कि सरकार बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां प्रदान कर रही है। इससे युवाओं में मेहनत के प्रति नया विश्वास पैदा हुआ है और मेहनत करने वालों को सफलता मिल रही है। आज गरीब घरों के बच्चे बड़े-बड़े पदों पर नौकरी पा रहे हैं, यह सरकार की पारदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए ही सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम लागू किया है, जिसको परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है। आज पात्र लोग घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।