सोनीपत: विश्व के मानचित्र पर चमकेगा विकसित खरखौदा: नायब सैनी
-शहर में कूडे़ के निपटान के लिए
8 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से प्लांट
-युवओं के नए साल का तोहफा पुलिस
व अन्य विभागों में लगेंगी नौकरियां
-खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में अब तक 2 हजार 81 करोड़
रुपये के करवाए विकास कार्य
सोनीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा
के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर हरियाणा के निर्माण
में जो भी सहभागी बनना चाहता है, सरकार उसके साथ सुशासन और पारदर्शिता के साथ खड़ी
है। उन्होंने कहा खरखौदा को विश्व स्तरीय ढांचागत सुविधाएं देंगे और विकसित हो कर यह
विश्व के मानचित्र पर चमकेगा।
रविवार
को खरखौदा में आयोजित विकास रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए
अनेक विकास योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने सोनीपत के गांव सोहंटी और थाना कलां में
दो उप-स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर एक करोड़ दस लाख रुपये
की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने खरखौदा के समग्र विकास के लिए अलग से पांच करोड़ रुपये
देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री
ने बताया कि शहर में थाना चौक और दिल्ली चौक का सौंदर्यकरण किया जाएगा। मुख्य पार्क
के विकास के लिए आठ करोड़ रुपये और स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए साढ़े तीन करोड़
रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कूड़े के निपटान के लिए आठ करोड़ सैंतीस लाख रुपये की लागत
से संयंत्र लगाया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी।
पेयजल
सुविधा के लिए 26 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से परियोजना पर कार्य चल रहा है, जो दिसम्बर
2026 तक पूरा होगा। भूमि उपलब्ध होने पर विश्राम गृह और बहुमंजिला वाहन पार्किंग बनाई
जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की 9 सड़कों पर 28 करोड़ 30 लाख रुपये
खर्च किए जाएंगे, जबकि 6 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त अनेक सड़कों को
निर्धारित अवधि के अंतर्गत दुरुस्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार दो लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
रखा गया है, जिसमें से 34 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। नववर्ष पर पुलिस
और अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला,
बुजुर्ग और गरीब सरकार की प्राथमिकता हैं और बीते ग्यारह वर्षों में हरियाणा को नई
दिशा मिली है।
उन्होंने
बताया कि खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में ग्यारह वर्षों में 2081 करोड़ रुपये के विकास
कार्य किए गए हैं। औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में आधारभूत ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया
है। क्षेत्र अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेजी से उभरता औद्योगिक केंद्र बन रहा
है, जहां वाहन उद्योग, विनिर्माण और भंडारण के बड़े अवसर उपलब्ध हैं।
इस अवसर
पर सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने गोहाना क्षेत्र के लिए सीवरेज
और पेयजल परियोजनाओं की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सरकार रिकॉर्ड समय में संकल्प पत्र के वादों को पूरा कर रही
है और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा गया है। खरखौदा विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि वर्तमान
सरकार की नीतियां गरीब, किसान, युवा, महिला और श्रमिक वर्ग को केंद्र में रखकर बनाई
गई हैं, जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
इस अवसर
पर सोनीपत से विधायक निखिल मदान, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, भाजपा जिला प्रभारी
सतीश नांदल, नगर निगम के मेयर राजीव जैन, भाजपा सोनीपत जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना
भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, आजाद सिंह, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया,
योगेश बैरागी, प्रदीप सांगवान, खरखौदा नगर पालिका के चेयरमैन हीरालाल, तरूण देवीदास,
नीरज ठरू, जसबीर दोदवा, निशांत छौक्कर, प्रवेश दहिया नगर निगमायुक्त श्री हर्षित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त
लक्षित सरीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

