सोनीपत: अंत्योदय के सपने को साकार करती विकसित भारत संकल्प यात्रा: विधायक बड़ौली
सोनीपत, 4 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सोमवार को खरखौदा उपमंडल के गांव मौजमनगर व सोहटी में पहुंचने पर राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जोरदार स्वागत किया। विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निंरतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है।
विधायक बड़ौली ने गांव मौजमनगर के लाभार्थी नरेश व कमलेश तथा सोहटी गांव के मोहन, लक्ष्मी, सतबीर को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। सोहटी गांव के ओम प्रकाश, सतीश, राजेश तथा जितेेन्द्र को स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड भी वितरित किए। गांव मौजम नगर की मेधावी छात्रा तन्नू और खिलाड़ी अजय कुमार और अंशु को सम्मानित किया। सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले मौजमनगर के सूरजमल को भी सम्मानित किया।
पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, मीना नरवाल, प्रीत्तम खोखर, ब्लॉक समिति खरखौदा के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया उर्फ सत्ते, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, मंडल अध्यक्ष रीना, मोनू ठेकेदार, मनीष नरवाल, पीटीआई राजेश कुमार, सीडीपीओ निर्मला, गांव मौजमनगर के सरपंच मंजीत, गांव सोहटी की सरपंच बबीता, प्रवीण, डॉ. सुमित कौशिक आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।