झज्जर: अंत्योदय को हासिल करना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य: नरेश कौशिक
झज्जर, 2 जनवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीम शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था में बदलाव किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है।
वे मंगलवार को बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव मांडोठी और परनाला में आयोजित विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन कर देने से इनका लाभ पात्र लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छीन नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर नागरिक को लाभ देने के लिए संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंच रही हैं। इस बीच मुख्य अतिथि ने कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बहादुरगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष पाले राम शर्मा, मांडोठी के सरपंच प्रतिनिधि नीलेश, मंडल भाजपा अध्यक्ष सोनू मान व कृष्ण चंद्र भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।