सोनीपत: माेदी की गारंटी देती विकसित भारत संकल्प यात्रा: मोहन लाल बड़ौली
-विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव अटेरना व गांव रसोई में जनसंवाद कार्यक्रमों में बोले विधायक मोहनलाल बड़ौली
सोनीपत, 9 दिसंबर (हि.स.)। राई से विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि माेदी की गारंटी देती विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके बीच पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया कि हम सब मिलकर भारत को विकसित बनाएंगे। यह बात उन्होंने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के बाद कही।
विधायक बड़ौली ने कहा कि राई के गांव अटेरना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार की विडियों कांफ्रेंस के जरिए दिया गया संदेश लाइव चलाया गया है। आप सभी ने जिस उत्साह के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया वह सराहनीय है आपका जोश जज्बा सरकार की योजनाओं का लाभ देगा इसकी जानकारी अपने उन भाई बहनों तक दीजिएगा जो आज किसी कारण से यहां नहीं आ पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद पूरे देश को एक सूत्र में बांध रही है।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीबों के सच्चे मसीहा हैं। मोदी-मनोहर के नेतृत्व में देश-प्रदेश में गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े 9 वर्षों के कार्यकाल में गरीबी दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जितने विकासात्मक कार्य हुए हैं, उतने शायद ही पहले कभी हुए हों।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने गांव की संगीता, रीना, प्रियंका, बबली, नीलम, कविता, आरती, सुमन, राखी, नेहा तथा शालू को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस चूल्हे और सिलेण्डर वितरित किए। गांव अटेरना निवासी अनुराग ने बताया कि परिवार पहचान पत्र की मदद से उनका घर बैठे पीला कार्ड बनाया गया और सरकार की तरफ से उसे फ्री में अनाज मुहैया करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।