सोनीपत: विकसित भारत सुरक्षित जीवन हमारा संकल्प: विधायक माेहन लाल

सोनीपत: विकसित भारत सुरक्षित जीवन हमारा संकल्प: विधायक माेहन लाल
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: विकसित भारत सुरक्षित जीवन हमारा संकल्प: विधायक माेहन लाल


सोनीपत: विकसित भारत सुरक्षित जीवन हमारा संकल्प: विधायक माेहन लाल


सोनीपत: विकसित भारत सुरक्षित जीवन हमारा संकल्प: विधायक माेहन लाल


सोनीपत: विकसित भारत सुरक्षित जीवन हमारा संकल्प: विधायक माेहन लाल


-गांव बहालगढ़ व असावरपुर पहुंचे पर विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत

-विधायक ने ग्रामीणों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की दिलाई शपथ

सोनीपत, 7 दिसंबर (हि.स.)। राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि विकसित भारत सुरक्षित जीवन हमारा संकल्प है। इसको पूरा करने के लिए ही पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है। वे गुरूवार को राई ब्लॉक के गांव बहालगढ़ व असावरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोल रहे थे।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही पात्र लोगों को पेंशन, आयुष्मान चिरायु योजना, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया गया, जिससे गांवों के लोगों ने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक मोहनलाल बड़ौली ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेक

गांव बहालगढ़ निवासी शिवा ने बताया कि तीन किश्तों में 5 हजार रूपये की आर्थिक मदद मिलने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। गांव असावरपुर निवासी परमानंद ने उनकी आयु 60 वर्ष होते ही घर बैठे पेंशन बना दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। राजेश सरपंच, नरेंद्र मास्टर, मुनीराम पार्षद, मनोनित पार्षद, जय सिंह, प्रदीप सबोली, डॉ सुनील, राजेश देवी, रितु, पूजा, परवीन, जठेरी सरपंच योगेश, अरुण चौहान मंडल अध्यक्ष, भैरा गांव के सरपंच जयराम असावरपुर सरपंच मोनिका, परमानंद, राजबीर, जयभगवान, आजाद, बीडीओ सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story