फतेहाबाद: विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम की राष्ट्रव्यापी आउटरीच पहल: विधायक दुड़ाराम
कहा, अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यात्रा का है मुख्य मकसद
फतेहाबाद, 1 दिसम्बर (हि.स.)। विधायक दुड़ाराम ने शुक्रवार को गांव धांगड़ व मताना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टॉलों का अवलोकन किया और कहा कि यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।
इस मौके पर विधायक दुड़ाराम ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई और विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ-साथ कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों, विद्यार्थियों व नागरिकों को सम्मानित किया। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए हर नागरिक की भागीदारी बहुत ही जरूरी है। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना होगा। नागरिक होने के नाते देश की एकता को सुदृढ़ करना और रक्षा करने वालों का सम्मान करना हम सबका फर्ज है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है, ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंच सके।
इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी, ताकि उनके स्कूलों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इसका लाभ उठा सकें। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों के दौरान जनता के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित किया है। आज देश का हर परिवार व नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठा रहा है। इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से ड्रोन की प्रदर्शनी भी की गई, जिसका विधायक दुड़ाराम ने अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।