सोनीपत: हुनर को पहचान कर अपनी प्रतिभा को आगे बढाएं: एडीसी अंकिता चौधरी
-पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के अलग-अलग स्कूलों से लगभग 600 विद्यार्थियों को पुरस्कृत
सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा सोनीपत के द्वारा दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में शुक्रवार को बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करवाया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के अलग-अलग स्कूलों से लगभग 600 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चो की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम करती है। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर जिन बच्चों ने अपना प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांतवना स्थान पाया उन सब बच्चों को यहां सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों को आगे बढऩे व एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया और आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
रामजस स्कूल ने ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर अपना हुनर दिखाया, जिसके लिए स्कूल के बच्चों और स्कूल अतिरिक्त उपायुक्त ने बधाई दी। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, जिला बाल कल्याण अधिकारी (यूटी) आरती, मालती शर्मा, प्रमोद कटारिया सहित बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।