हिसार: गुरुकुल से मिला परिस्थितियों से लड़ने का संकल्प: पर्वतारोही अनिता कुंडू

हिसार: गुरुकुल से मिला परिस्थितियों से लड़ने का संकल्प: पर्वतारोही अनिता कुंडू
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गुरुकुल से मिला परिस्थितियों से लड़ने का संकल्प: पर्वतारोही अनिता कुंडू


हिसार, 5 फरवरी (हि.स.)। पर्वतारोही अनिता कुंडू ने कहा है कि उन्होंने गुरुकुल में पढ़ाई की और मुझमें परिस्थितियों से लड़ने का संकल्प गुरुकुल से ही मिला। पर्वतारोहण के दौरान अनेक परिस्थितियों का सामना करना पड़ा जिसका श्रेय खरल गुरुकुल को जाता है। वे सोमवार को कन्या गुरुकुल डोभी के दो दिवसीय 13वें वार्षिक महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिजनों से बातचीत कर रही थी।

उन्होंने कहा कि यदि मैंने गुरुकुल में पढ़ाई न की होती तो आज मैं पर्वतारोही नहीं बन पाती। राष्ट्रभक्ति व अपने परिवार का सम्मान कैसे करना है यह सिखाना हमारे गुरुकुल की परंपरा है। उन्होंने कहा कि आप भी अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाइए। अगर आपको अपने बच्चे संस्कारी बनाने है तो गुरुकुलीय शिक्षा पद्धति से जोड़िए। आयोजन में कन्या गुरुकुल महोत्सव के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र सिंह ने सोलर पैनल लगवाने के लिए ग्रांट की घोषणा की। मुख्य अतिथि समाजसेवी ठेकेदार बनवारी लाल पूनिया ने हाल (सभागार) के निर्माण की घोषणा की।

मुख्य अतिथि हरिनिवास जांदू ने कन्या गुरुकुल की 10 मेधावी छात्राओं के लिए प्रति वर्ष एक लाख रुपए की छात्रवृति देने की घोषणा की। महोत्सव में कुलपति बलजीत सिंह आर्य ने अतिथियों का स्वागत किया और अध्यक्षता स्वामी रामानंद ने की। गुरुकुल की बेटी योग, कराटे, लाठी, मलखम, रस्सा मलखम आदि अनेक प्रदर्शन दिखाए। योग शिक्षिका कांता हुड्डा ने प्राणायाम के बल से गले से चार सूत का सरिया मोड़ा। इस मौके पर प्रीति आर्य, वीरेंद्र आर्य, सूबेदार हरिसिंह, गुरुकुल के संरक्षक परमजीत सिंह आर्य, प्राचार्या विद्योत्मा आर्या, उपाचार्या मोनिका, सुनीता, ममता, अंजू, रवीना गांव किरतान से आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, जिला पार्षद प्रतिनिधि अनुराधा गोदारा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story