सोनीपत: किसान बोले, किसानों को पुलिस द्वारा डिटेन किया जाना गलत रवैया

सोनीपत: किसान बोले, किसानों को पुलिस द्वारा डिटेन किया जाना गलत रवैया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: किसान बोले, किसानों को पुलिस द्वारा डिटेन किया जाना गलत रवैया


सोनीपत, 28 फरवरी (हि.स.)। खरखौदा में बुधवार को अनाज मंडी में किसानों ने एकत्रित होकर खरखौदा बाईपास से होते हुए शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर एसडीएम ज्योति मित्तल को ज्ञापन सौंपा।

किसानों ने कहा कि पुलिस किसानों के घरों में रात्रि को पहुंचकर किसानों को बेवजह से डिटेन कर रही है। कोई किसान सोया हुआ रहता है तो कोई किसान खेत में पानी दे रहा होता है। पुलिस का ये रवैया गलत है। पुलिस को ऐसा करने से पहले कानूनी आर्डर लेने चाहिए। किसानों ने एमएसपी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे उचित माध्यम से उनकी मांग सरकार को भेज देंगे। किसान नेता राजेंद्र, जिंदर सिंह, वेदपाल, बेदू सहित विभिन्न किसान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story