फतेहाबाद: रोक के बावजूद युवक ने पराली में लगाई आग, केस दर्ज

फतेहाबाद: रोक के बावजूद युवक ने पराली में लगाई आग, केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: रोक के बावजूद युवक ने पराली में लगाई आग, केस दर्ज


फतेहाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव भड़ोलांवाली में किसान ने एक युवक पर उसकी इकट्ठी की गई पराली में आग लगाने का आरोप लगाया है। इस बारे पीडि़त किसान ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। रोक के बावजूद जानबूझ पराली जलाकर वायुमंडल दूषित करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सदर फतेहाबाद पुलिस को दी शिकायत में गांव भड़ोलांवाली निवासी ठण्डी राम ने कहा है कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसने डेढ़ एकड़ जमीन से पशुओं को चराने के लिए पराली इकट्ठी कर रखी थी। उसने यह पराली नहर पटरी के साथ सरकारी जगह पर रखी हुई थी और बाद में इसे घर लेकर जाना था। उसने आरोप लगाया कि शनिवार को गांव भड़ोलांवाली निवासी गगी नामक युवक ने उसके सामने ही उसकी इस पराली में आग लगा दी। जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो वह गाली गलौच करने लगा। आग से उसकी सारी पराली जलकर राख हो गई। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो शिकायत सही पाई गई। जांच में पाया गया कि जिला मेजिस्ट्रेट फतेहाबाद द्वारा पराली न जलाने को लेकर आदेश जारी किए गए है। ऐसे में आरोपी गगी ने जानबूझ कर पराली जलाकर वायुमंडल को दूषित किया है। ऐसे में पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story