हिसार: मूर्ति प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग
हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मांग उठाई है कि हांसी के बहुचर्चित मूर्ति प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
यहां के अग्रसेन भवन में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गर्ग ने कहा कि किसी भी प्राचीन ऐतिहासिक मूर्ति को पिघलवाकर उसके बिस्कुट बनवाना गलत है और किसी समाज की धार्मिक भावना से खिलवाड़ है। आरोपित कह रहे हैं कि यूपी में जमीन की खुदाई में लगभग चार किलो वजन की मूर्ति मिली, हिसार जिले में बेचने की योजना बनाई गई, मगर हांसी सीआईए ने आरोपितों से यह मूर्ति अपने कब्जे में लेकर उसे पिघलाकर उसके 8 बिस्कुट बनवा लिए। पुलिस विभाग को मूर्ति तुड़वाने का कोई अधिकार नहीं है और उसे इसकी जांच करने के लिए पुरातत्व विभाग को जानकारी देनी चाहिए थी।
बजरंग गर्ग ने कहा कि 6 मार्च 2023 को बबलू नामक व्यक्ति ने तत्कालीन आईजी को शिकायत देकर कहा था कि पुलिस ने उससे मारपीट करके मूर्ति लेकर भगा दिया। हांसी एसपी को कार्रवाई करने के आदेश देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करना बहुत गंभीर मामला है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।