यमुनानगर : क्राइम ब्रांच ने 300 पेटी देसी शराब से भरा ट्रक पकड़ा
यमुनानगर, 7 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस क्राइम ब्रांच ने शहर के महाराणा प्रताप चौक के पास से रविवार दोपहर को शराब से लदा एक ट्रक पकड़ लिया। ट्रक से देसी शराब की 300 पेटियों बरामद होने पर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया गया।
इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि अपराध शाखा-1 की टीम को सूचना मिली थी कि जयबीर सिंह एल-13 गोदाम से बिना लाइसेंस व परमिट के शराब लेकर आ रहा है। इस सूचना पर टीम ने महाराणा प्रताप चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने ट्रक को जांच के लिए रोक लिया। ट्रक चालक रणजीत कालोनी निवासी जयवीर सिंह ने पूछताछ में बताया कि गाड़ी में देसी शराब की पेटियां हैं। इन पेटियों के संबंध में फार्म एल-32 परमिट नंबर दिखाया लेकिन वह ट्रांजिट पास व मार्का डिटेल के दस्तावेज नहीं दे सका। चालक जयवीर सिंह को हिरासत में लिया। ट्रक से 100 पेटी बोतल, 100 पेटी अद्धा व 100 पेटी पव्वा बरामद हुई। जांच में पता लगा कि यह शराब एसएम वाइन फर्म के जगाधरी बस स्टैंड के नजदीक स्थित एल-13 गोदाम से मंगवाई गई है। पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। पुलिस ने शराब जब्त कर ट्रक को सीज कर केस दर्ज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।